Kavi Sandeep Dwivedi With Dr.Rahat Indori Sir..देश प्रेम से भर उठा IIT-INDORE का ह्रदय..

IIT-INDORE में हर वर्ष साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कवि सम्मलेन और साहित्यिक चर्चाएं आयोजित की जाती हैं जिसमे देश स्तर के विधाओं से सम्बंधित ख्यातिप्राप्त लोगों को  इसमें आमंत्रित किया जाता है
और इस तरह इस साल भी आयोजित किया गया ..और मशहूर शायर डॉ राहत इन्दोरी जी के साथ हमें भी कविता वाचन के लिए आमन्त्रित किया गया..
यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय था कि जिनसे मिलने की हमेशा आकांक्षा रही हो उनके साथ मंच पर कविता पढने का अवसर मिल रहा था..
   डॉ.राहत इन्दोरी जी के साथ हम तीन कविमित्र थे ऋषि दीक्षित जी राजस्थान जयपुर से ,उपाध्याय जी राजस्थान से ही ,राजेश जी (Campous  IIT-INDORE )
 अवधेश शर्मा ध्रुव जी मंच का संचालन कर रहे थे..

इस तरह 14 feb 2019 की शाम करीब ६ बजे शाम से कार्यक्रम शुरू हुआ..बहुत अच्छे योग्य श्रोता मिले ..हर विधा की कविताओं पर अपनी पूरी रूचि दिखाई ..हम सबके बाद आखिर में हम सब को सुनने के बाद इन्दोरी साहेब का शायरी का सिलसिला करीब ५० मिनटों तक चलता रहा
फिर भी मन नही भरा था...
इस तरह करीब 11 बजे रात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ..

बहुत खुश थे लेकिन तभी खबर आई हमारे 40 वीर जवानों को पीठ पीछे वार करके उन्हें.....
तब हमने कोई पोस्ट नही डाले..मन ही नही कर  रहा था..
भूख नही लगी..
सभी वीर जवानों को अश्रुपूरित  श्रद्धांजलि..जय हिन्द
वो विडियो पोस्ट अभी कुछ दिन पहले आपके सामने रखा..ऊपर आप सुन्स्कते हैं..
धन्यवाद आपका...
हमेशा यूं ही आपका साथ चाहूँगा..

like share subscribe
insta /fb/youtube /kavi sandeep dwivedi





0 Comments