मैं अपनी बात कहूं तो मैं सुबह को ideas का hub मानता हूं..किसी भी विषय पर.. 
एक line में कहूं तो
"Creators always Wakeup Early.. "
जो लोग कुछ नया खोजते हैं कुछ नया..एकदम नया निर्मित करते हैं चाहे कुछ भी हो
आप पाएंगे वो अक्सर आदतन सुबह जल्दी उठते हैं.. 
खासकर कलाकार (artists)
ये बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं मेरी ज्यादतर कविताएँ या जो भी हो वो विषय मुझे अक्सर सुबह ही सूझता है भले ही फिर सारा कुछ बाद में ही बनें.. 
.....मैं जो भी पंक्तियाँ या कुछ भी सुबह लिखता हूं और फिर बाद में उसे देखता हूं तो कई बार ऐसा आता है ये कैसे आ गयी.. ये मैंने सोचा? 

एक और मजेदार बात  सुबह के समय जब आप उठते हैं करीब 4:30 AM के आसपास..
उस time अगर आप महसूस करेंगे कि ऐसा लगेगा जैसे अभी सारी दुनिया बिल्कुल आपके हिसाब से चल रही है.. आप जो सोच रहे हैं सब संभव है... सब स्वीकार है... सब हो सकता है..और ये आपके भीतर के लिए आपकी रुचि के अनुसार सकारात्मक रचनात्मक विचारों के कपाट खोल देता है... 

अब तो बहुत कम लेकिन पहले हम सभी के घर में कोई भी सूर्य उदय के पहले ही घर मे चहल पहल शुरू हो जाती थी.. 
मेरी तो कई बार किसी दिन देर से उठने को लेकर घर में कुटाई भी हो जाती थी.. 😄😄
जिन्हे ये बात समझ आ रही होगी वो महसूस भी कर रहे होंगे... और अगर ये आपके साथ भी हुआ तो बस फिर भाई भाई..
जल्दी उठा करें..मतलब सूरज उगता और डूबता दोनो देख ही लें😊😊🏃🏃‍♀🏃‍♀
  .....इससे ज्यादा वक्त हम होश में गुजार पायेंगे और वो भी ढेर सारे thoughts के साथ...
बस फिर क्या.. समेटिये जो सोती हुयी दुनिया नही समेट पा रही है 😊
एक कहावत भी सुनी होगी आपने
जो सोवत है वो खोवत है
जो जागत है वो पावत है.. 
ये जागने वाला भाग आप सुबह उठने को ही समझियेगा.. 😊😊😊
इसलिए कुटाई से पहले जाग जायें..😊 और नाराज न हों.. समझिये आपमें जिंदगी बदल देने वाला एप इंस्टॉल करने का प्रयास किया जा रहा है.. 
खैर थोड़ी हंसी की.. स्वागत है आपका😊
|Wakeup Early.. |
और हां.. #besafe #s tayhome 

Like...Share.. कुछ कहना हो तो वो भी.. 😊💐


11 Comments

  1. सुबह को जागते हुए देखने की आदत,
    गाँव से ही लगी हैं, सचमुच आज भी गाँव प्रकृति की गोद मे बस्तें है

    ReplyDelete
  2. Rochak likhte Hain aap ... Kaafi saral aur pyara💞🙋

    ReplyDelete
  3. Bilkul Shi ... sir ji 😅 .....

    ReplyDelete
  4. Bhai ji sahi kaha aap ne,mere to khub kutai hue hai,but yes morning time utha Jane se sare kam time se ho jaye karte hai

    ReplyDelete
  5. सादर प्रणाम,कवि श्रेष्ठ
    स्याह रात नाम ही लेती नहीं ढलने का।
    ये ही तो वक्त है सूरज तेरे निकालने का।।

    ReplyDelete
  6. Shi h sir 👌 👌 👌 👌

    ReplyDelete