आपको कभी पढ़ने का नशा लगा है ?
कभी नहीं न ?पता हैI 😄😄😄
फिर समझ लीजिये वो आपकी अच्छी आदत रही होगी 😄😄
कभी नहीं न ?पता हैI 😄😄😄
फिर समझ लीजिये वो आपकी अच्छी आदत रही होगी 😄😄
अब आप किसी बेवड़े से मिलिए वो बेचारा छोड़ना भी चाहता है तो नहीं छोड़ पाता। मधुशाला जान पे आ जाती है उसके 😄😄
कहना ये चाहता हूँ अच्छी और बुरी आदते जानने का एक बढ़िया तरीका है कि बुरी आदतें हमें हमेशा बांधती हैं..घेरने का प्रयास
करती हैं..
पर अच्छी आदतें कभी नहीं।।हम उसे कभी भी छोड़ने पकड़ने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
पर अच्छी आदतें कभी नहीं।।हम उसे कभी भी छोड़ने पकड़ने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
इसलिए उनसे सतर्क रहा जाय जिनका नशा लगता हो..ऐसी आदत लगती हो कि छोड़ी न जा सके । ..वो अभी न सही दूर कहीं
मुश्किल पैदा कर सकती हैं ।
मुश्किल पैदा कर सकती हैं ।
अब ध्यान रखें इसमें वो शामिल नहीं हैं जो
हमारे शरीर की प्रक्रिया के लिए निर्धारित हैं..
खाना खाने का नशा रहना चाहिए सोने
का नशा रहना चाहिए।इन्हें मत छोड़ने
लगिएगा वरना भगवान् प्रकट हो जायेंगे
वरदान देने के लिए.. ह ह ह 😄😄😄
यहाँ बस वो शामिल हैं जिन्हे हम
चुनते हैं हमारा मन मस्तिष्क चुनता है। ..
खाना खाने का नशा रहना चाहिए सोने
का नशा रहना चाहिए।इन्हें मत छोड़ने
लगिएगा वरना भगवान् प्रकट हो जायेंगे
वरदान देने के लिए.. ह ह ह 😄😄😄
यहाँ बस वो शामिल हैं जिन्हे हम
चुनते हैं हमारा मन मस्तिष्क चुनता है। ..
तो अब आज एक सूची तैयार करियेगा
किन आदतों को छोड़ने में आपको दिक्कत
होती है किसे आप नहीं छोड़ पाते।(विचार कर निर्णय करिये अच्छी हैं क्या..शायद हो भी )
...
किन आदतों को छोड़ने में आपको दिक्कत
होती है किसे आप नहीं छोड़ पाते।(विचार कर निर्णय करिये अच्छी हैं क्या..शायद हो भी )
...
और किन आदतों को आप आसानी से जब छोड़ना चाहें छोड़ सकते हैं कोई दिक्क्त नहीं होती। 😊
इसी से हम अपनी अच्छी और बुरी आदतों को समझ सकते हैं..
तो ज्ञान की बात ये कि जो आदतें आपको भाव न दें उनके पीछे भागिएगा 😄😄😄 फायदे में और कायदे में रहेंगे। ..
Like share ....और कुछ कहना हो तो वो भी..